बड़ी खबर: धनबाद रिंग रोड मुआवजा घोटाला को लेकर ACB की बड़ी रेड, 16 से ज्यादा गिरफ्तार, 300 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप


रांची (RANCHI) : धनबाद रिंग रोड जमीन अधिग्रहण मुआवजा घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. गुरुवार देर रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक ACB की टीम ने कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर 16 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में भू-राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारी और कई बिचौलिए शामिल बताए जा रहे हैं.
दरअसल, धनबाद में रिंग रोड निर्माण के लिए राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में रैयतों की जमीन का अधिग्रहण किया था. लेकिन मुआवजा भुगतान के दौरान भारी अनियमितताएं सामने आईं. आरोप है कि मुआवजा राशि के वितरण में बड़े पैमाने पर हेराफेरी की गई. अनुमान के मुताबिक, यह घोटाला करीब 300 करोड़ रुपये का है.
यह मामला वर्ष 2014 में उजागर हुआ था. इसके बाद राज्य सरकार ने पहले इसकी जांच निगरानी ब्यूरो को सौंपी और बाद में एसीबी को जांच की जिम्मेदारी दी गई. शुरुआती जांच में गड़बड़ी की पुष्टि होने पर तत्कालीन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी उदयकांत पाठक, लाल मोहन नायक समेत कई अन्य अधिकारियों को निलंबित भी किया गया था. ACB की मौजूदा कार्रवाई को इस मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. खास बात यह है कि न्याय की उम्मीद में अब तक छह से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे इस घोटाले की गंभीरता और भी बढ़ जाती है. अब ACB की इस सख्त कार्रवाई के बाद पीड़ितों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है.
4+