रांची(RANCHI): 40 करोड़ रुपये से जुड़े मामले में मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ के लिए ED ने समन भेज कर बुलाया है. मंत्री आलमगीर आलम ईडी के समन का सम्मान करते हुए 10.40 में ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंच गए है.अब कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनसे पूछताछ शुरू होगी.एक लंबी सवालों को लिस्ट ईडी ने तैयार कर रखा है.
झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीए और उनके दूसरे सहयोगियों के ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद बरामद 35 करोड़ रुपये मामले में मंत्री आलमगीर से ईडी पूछताछ कर रही है. इस मामले में मंत्री के पीए संजीव लाल, संजीव के नौकर जहांगीर आलम को ईडी ने 7 मई को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तरी के बाद जहांगीर ने ईडी के सामने खुलासा किया था कि बरामद करोड़ों रुपए पीए संजीव लाल के हैं. जबकि संजीव लाल ने बताया कि पूरे पैसे विभाग में टेंडर देने के बदले मिले कमीशन का है और कमीशन का पैसा अधिकारियों से लेकर राजनेताओं तक जाता था. इसी के बाद मंत्री आलमगीर आलम ईडी की रडार पर आ गए. जिसके बाद ईडी ने शनिवार को मंत्री को समन जारी करते हुए 14 मई को 35 करोड़ की बरामदगी और टेंडर घोटाले में पूछताछ के लिए तलब किया.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+