टीएनपी डेस्क: गिरफ्तार ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ED की टीम होटवार जेल से लेकर ईडी कार्यालय पहुंची है. कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें ईडी कार्यालय लाया गया है. आज से आलमगीर आलम 6 दिनों की ED रिमांड पर है. यानी कि आज से 6 दिनों तक मंत्री आलमगीर आलम से ईडी सवाल जवाब करेगी. आलमगीर आलम को ED के कड़े सवालों का सामना करना पड़ेगा.
गौरतलब हो कि मनीलांड्रिंग के मामले में लंबी पूछताछ के बाद बुधवार को ED ने मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया था.जिसके बाद मेडिकल जांच कराई गई थी. और फिर रात उन्हें ईडी दफ्तर में ही रखा गया था. गुरुवार की सुबह फिर से मेडिकल टीम ईडी दफ्तर पहुंच कर स्वास्थ्य की जांच की. इसके बाद उन्हें PMLA की विशेष अदालत में पेश किया गया था. ED ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड की माँग की थी. लेकिन कोर्ट ने छह दिन की रिमांड दी.जिसके बाद उन्हें गुरुवार की रात होटवार जेल में बिताने पड़ी.
अब आज ईडी की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें ईडी कार्यालय लेकर पहुंची है . आलमगीर आलम से अब कड़ी दर कड़ी पूरे मामले पर पूछताछ की जायेगी.
4+