BREAKING : कल्पना सोरेन का हुआ शपथ ग्रहण, विधानसभा के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने दिलाई शपथ

रांची(RANCHI): गांडेय उपचुनाव जितने के बाद अब कल्पना सोरेन का शपथ ग्रहण झारखंड विधानसभा में किया गया.झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने कल्पना को शपथ दिलाई है.इस दौरान कल्पना के परिवार के लोग भी मौजूद रहे.साथ ही गांडेय विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो लोग कल्पना को बधाई देने विधानसभा पहुंचे थे.
क्षेत्र को बेहतर करने की करूगी कोशिश-कल्पना सोरेन
कल्पना सोरेन ने शपथ ग्रहण करने के बाद कहां की विधानसभा का कार्यकाल काफी कम बचा है. लेकिन कम समय में अपने क्षेत्र के लिए बेहतर करने की कोशिश करूगी. उन्होंने कहा की षड्यंत्र के तहत हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया उनकी आवाज और जेल के जवाब पे जनता ने वोट देकर उन्हें जिताया. अब जनता के आकांक्षाओं पर खड़ा उतरने की कोशिश करूगी. आगे उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा का चुनाव अगले 6 माह के अंदर होना है ऐसे में पार्टी को कैसे मजबूत के साथ-साथ सभी लोग को साथ लेकर चुनाव मैदान में उतरना है, इसकी भी रणनीति तय करना है. उन्होंने कहा कि एक बड़ी जिम्मेदारी सभी लोगों के कंधे पर है और अब उसे जिम्मेदारी को पूरा करने का समय नजदीक आने वाला है.
झामुमो के टिकट पर कल्पना सोरेन ने लड़ा था चुनाव
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के साथ हुए गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कल्पना सोरेन ने I.N.D.I.A. के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में झारखंड मुक्ती मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़ी थी. उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा को पराजित किया था. कल्पना सोरेन ने दिलीप वर्मा को 27,149 वोटों से पराजित किया था. कल्पना सोरेन को उपचुनाव में 1,09,827 वोट मिले जबकि भाजपा के दिलीप कुमार वर्मा को 82,678 वोट मिले थे.
हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद राजनीति में सक्रिय हुई थी कल्पना
यहां ध्यान रहे कि 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को ईडी ने कथित जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार कर था. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद कल्पना सोरेन ने पार्टी की पूरी जिम्मेदारी ली थी. उन्होंने लोकसभा चुनाव के साथ गांडेय विधानसभा उपचुनाव में पूरी ताकत छोक दी थी. जिसका परिनाम यह रहा कि इंडिया गठबंधन ने झारखंड के 14 सिटों में से 5 सिटों पर जीत दर्ज की थी. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपीए यानी इंडिया गठबंधन ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
4+