टीएनपी डेस्क (TNP DESK): चाईबासा से एक बार फिर आईईडी ब्लास्ट की खबर सामने आई है. जिसमें एक महिला के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. घटना चाईबासा जिले के पोड़ाहाह जंगल में हुआ है. फिलहाल ब्लास्ट को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
22 दिसंबर को नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक
बता दें कि 22 दिसंबर को भाकपा माओवादियों द्वारा भारत बंद का आवाहन किया गया था. जिसका व्यापक असर झारखंड के चाईबासा जिलें में देखने को मिला था. साथ ही नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी. इसी बीच गुरूवार की देर रात नक्सलियों ने चाईबासा के गोइलकेरा और पोसैता रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक को विस्फोट कर उड़ा दिया. जिस कारण ट्रेनों का परिचालन 8 घंटे तक बाधित रहा था. इसी बीच आज आईईडी ब्लास्ट में एक महिला घायल हो गई है.
यह भी पढ़े
पुलिस चौकसी को धत्ता बता कर नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, पोस्टर लगाकर दी चेतावनी
बताते चले कि नक्सलियों ने जिस जगह रेलवे ट्रैक को विस्फोट से उड़ाया था. वह इलाका वर्तमान समय में नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. अक्सर गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आती रहती है. तो वहीं गोइलकेरा के जंगलों से सुरक्षाबल के जवानों द्वारा आईईडी विस्फोटक भी बरामद किया जाता है. लेकिन लगातार नक्सली वारदात की घटना सामने आने के बाद यह बिल्कुल स्पष्ठ है कि नक्सली वापस से अपने वर्चस्व को बढ़ा रहे है.
4+