देवघर (DEOGHAR) : सावन के पूरे माह में अरघा के माध्यम से आम से लेकर खास तक के लिए बाबा पर जलार्पण करने का आदेश सरकार द्वारा जारी किया जाता है. इसमें सभी आते है चाहे वो न्यायाधीश हो या नेता,अधिकारी या अन्य. सभी को अरघा के माध्यम से ही जलार्पण करने दिया जाता है. किसी भी परिस्थिति में किसी को भी आउट ऑफ आर्डर पूजा करने की अनुमति नहीं है. लेकिन पिछले सोमवार को झारखंड के एक वरिष्ठ आईएएस द्वारा अपने परिवार के साथ गर्भगृह में जाकर पूजा करते वीडियो वायरल हुआ है. अब इस वीडियो की सत्यता की जांच के लिए सदर एसडीओ सह मंदिर प्रभारी को सौंपा गया है.
सीसीटीवी के माध्यम से होगी जांच
इस वीडियो में देखा जा रहा है कि देवघर के पूर्व उपायुक्त रह चुके जो फिलहाल सचिव स्तर के पदाधिकारी है. उनके द्वारा सरकार के नियम और आदेश को ताक पर रखते हुए बाबा का स्पर्श पूजा करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में स्पष्ट रूप से दिन और तारीख का ज़िक्र किया गया है. वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन अब इस वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को बचाने का मन बना ली है. आज देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि इस वीडियो की जांच की जा रही है. साथ ही सदर एसडीओ सह मंदिर प्रभारी दीपांकर चौधरी को आदेश दिया गया है, कि वे इस मामले को अपने स्तर से जांच करें. सीसीटीवी के आधार पर जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट मंदिर प्रभारी जिला उपायुक्त को सौपेंगे. उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्यवाई जरुर होगी.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा
4+