टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड में एक और नेता अब ईडी की रडार पर आ चुका है. बेरमो से कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह को ईडी ने समन भेजा है. 24 दिसंबर को अनूप सिंह को पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होना है.
बता दें कि ईडी ने कैश कांड मामले को लेकर अनूप सिंह को समन भेजा है. झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्षाल कोंगाड़ी के खिलाफ विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में जीरो एफआइआर दर्ज करायी थी, जिसे रांची पुलिस ने कोलकाता पुलिस को ट्रांसफर कर दिया था. ईडी ने इसे ही अपनी प्राथमिकी का आधार बनाया है. झारखंड कांग्रेस के तीनों विधायकों को कोलकाता में 49 लाख रुपए कैश के साथ गिरफ्तार किया गया था. इसके खिलाफ अनूप सिंह ने एफआईआर दर्ज कराया था.
अनूप सिंह के यहां हुई थी आईटी की रेड
बता दें कि 4 अक्टूबर, 2022 को आईटी ने अनूप सिंह के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. आईटी ने लगभग 38 घंटे तक रेड की. हालांकि, इस दौरान आईटी को उनके पास से कुछ खास हाथ नहीं लगा. जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक अनूप सिह के घर से महज 70 हजार रूपए नकद ही मिले थे.
रेड खत्म होने के बाद अनूप सिंह ने भाजपा को घेरा
रेड खत्म होते ही अनूप सिंह ने मीडिया से बात की थी और उन्होंने खुलकर अपना पक्ष रखा था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि भाजपा संवैधानिक और स्वतंत्र एंजेंसियों का गलत और राजनीति से प्रेरित इस्तेमाल कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वो भाजपा में शामिल नहीं हुए इसलिए उनके आवास पर छापेमारी की जा रही है. हालांकि, उन्होंने ये भी साफ किया कि वो इस जन्म में तो भाजपा ज्वाइन नहीं करेंगे. उनका पूरा परिवार कांग्रेसी है और वो यूपीए के साथ ही रहेंगे.
अनूप सिंह के बैंक खातों और लॉकर पर रोक
विधायक अनूप सिंह के यहां छापेमारी के बाद आईटी ने अनूप सिंह के बैंक खातों और लॉकरों के संचालन पर रोक लगा दिया था. खातों से कोई छेड़छाड़ ना हो इसके लिए ये रोक लगाई गई है.
4+