TNP DESK- लातेहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर मुरारी भुईयां उर्फ छोटू जी उर्फ पप्पू जी को गिरफ्तार कर लिया है. मुरारी भुईयां को छिपादोहर के कटिया जंगल से गिरफ्तार किया है. बरवाडीह डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर गिरफ्तारी की जानकारी दी .
बता दें कि लातेहार एसपी और सीआरपीएफ पलामू रेंज के डीआईजी को गुप्त सूचना मिली थी कि छिपादोहर थाना क्षेत्र के कटिया जंगल में जेजेएमपी संगठन के उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर मुरारी भुईयां को पकड़ लिया.
मुरारी भुईयां के खिलाफ विभिन्न थाना में कई मामले दर्ज हैं .लातेहार के बोकाखाड और हेरहंज में पुलिस बल के साथ हुए मुठभेड़ में भी शामिल था.गिरफ्तार उग्रवादी चैनपुर पलामू का रहने वाला है.
4+