BREAKING: सारंडा में फिर आईईडी ब्लास्ट, कोबरा का एक जवान गंभीर रूप से घायल


पश्चिमी सिंहभूम (SINGHBHUM): पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान एक बार फिर आईईडी विस्फोट हुआ है. इस घटना में कोबरा 209 बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार रविवार को छोटानागरा थाना क्षेत्र के बलिबा गांव के पास जंगल में कोबरा 209 के जवान सर्च अभियान चला रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों द्वारा पहले से जमीन में छिपाकर लगाए गए आईईडी में अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट की चपेट में आने से कोबरा 209 के जवान अलख दास गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है.
घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद जवानों ने तुरंत घायल साथी को प्राथमिक उपचार दिया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयरलिफ्ट कर रांची ले जाने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि जिस इलाके में विस्फोट हुआ, वहां पहले से लगाए गए आईईडी को तलाशने और निष्क्रिय करने का अभियान भी चल रहा था. नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जंगलों में ऐसे विस्फोटक लगा देते हैं, जो आज भी जवानों के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं. घटना के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ाते हुए सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया है.
4+