धनबाद(DHANBAD): झारखंड में 2024 के विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन शुरू हो गया है. झारखंड के पांच आदिवासी सीटों पर जीत के बावजूद इंडिया गठबंधन महीन गुणा -भाग करने में जुट गया है. आकलन किया जा रहा है कि किस विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन को कम मत मिले और कहां अधिक मिले. कांग्रेस इसमें आगे -आगे चल रही है. गिरिडीह के बेरमो विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस के विधायक अनूप सिंह गठबंधन को बढ़त नहीं दिला सके. बेरमो में गठबंधन उम्मीदवार मथुरा महतो 25,000 से भी अधिक वोटो से पीछे रहे. बेरमो में चंद्र प्रकाश चौधरी को 84,651 वोट मिले जबकि मथुरा प्रसाद महतो को59,183 मत प्राप्त हुए. बेरमो में पिछड़ना विधानसभा चुनाव में अनूप सिंह के टिकट पर खतरा भी बन सकता है.
यह अलग बात है कि वह धनबाद लोकसभा चुनाव में व्यस्त थे, बावजूद विधानसभा क्षेत्र से पिछड़ना उनके खाते में तो जाएगा ही. वैसे टुंडी विधानसभा क्षेत्र में मथुरा प्रसाद महतो छोटी ही सही , लीड लेने में सफल रहे. टुंडी विधानसभा क्षेत्र में मथुरा प्रसाद महतो को 73,771 वोट मिले हैं जबकि आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी को 72,838 वोट प्राप्त हुए है. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में चंद्र प्रकाश चौधरी को 81,597 वोट प्राप्त हुए हैं जबकि मथुरा प्रसाद महतो को 51,140 वोट मिले है. वैसे आंकड़ों के मुताबिक गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्र में केवल टुंडी में ही गठबंधन के उम्मीदवार को बढ़त मिली है.
अन्य जगहों पर आजसू उम्मीदवार चंद्र प्रकाश चौधरी आगे रहे है. प्रॉपर गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में चंद्र प्रकाश चौधरी को 86,901 वोट प्राप्त हुए जबकि मथुरा प्रसाद महतो को 72,082 मत प्राप्त हुए. यहां से झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुदिब्या कुमार सोनू विधायक है. डुमरी विधानसभा क्षेत्र में चंद्रप्रकाश चौधरी को 55,421 वोट मिले जबकि मथुरा प्रसाद महतो को 52,193 मत प्राप्त हुए. यहां से फिलहाल झामुमो की बेबी देवी विधायक है. टाइगर जगरनाथ महतो के निधन के बाद उपचुनाव हुआ ,जिसमें उनकी पत्नी बेबी देवी चुनाव जीती. गोमिया से चंद्र प्रकाश चौधरी को 66,488 मत मिले जबकि मथुरा प्रसाद महतो को 58,828 वोट प्राप्त हुए. गोमिया से लंबोदर महतो आजसू के टिकट पर विधायक है. बेरमो विधानसभा की बात की जाए तो चंद्र प्रकाश चौधरी को 84,651 वोट मिले जबकि मथुरा प्रसाद महतो को 59,183 मत प्राप्त हुए. यहां से अनूप सिंह कांग्रेस के विधायक है. पिता के निधन के बाद हुए उपचुनाव में वह चुनाव जीते. टुंडी विधानसभा की बात की जाए तो चंद्र प्रकाश चौधरी को 72,838 मत मिले जबकि मथुरा प्रसाद महतो को 73,771 वोट मिले. यहां से मथुरा प्रसाद महतो खुद विधायक है.
बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में चंद्र प्रकाश चौधरी को 81,597 वोट मिले जबकि मथुरा महतो को 51,140 वोट प्राप्त हुए. कुल मिलाकर चंद्र प्रकाश चौधरी को 4,51,139 वोट मिले तो मथुरा महतो को 3,70,259 वोट प्राप्त हुए. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र धनबाद से सटा हुआ है. धनबाद का बाघमारा विधानसभा क्षेत्र गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है. धनबाद के नवनिर्वाचित सांसद ढुल्लू महतो तो बाघमारा से ही विधायक थे. लेकिन अब वह अपग्रेड होकर धनबाद से सांसद बन गए है. झारखंड में इसी साल नवंबर या दिसंबर में विधानसभा के चुनाव होने है. झारखंड के लिए विधानसभा का चुनाव काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि भाजपा चाहेगी कि हर हाल में वह सरकार में वापसी करें तो इंडिया ब्लॉक फिर से सरकार बनाने के लिए हर संभव कोशिश करेगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+