साहिबगंज(SAHIBGANJ):इन दिनों झारखंड में सियासी घमासान मचा है, एक तरफ जहां हेमंत सोरेन सलाखों के पीछे है, तो वहीं चम्पई सोरेन अब सीएम की कुर्सी को संभालने की कोशिश में लगे है,राज्यपाल के आदेश के अनुसार चम्पई सोरेन को 10 दिनों के अंदर अपना बहुमत भी साबित करना है, बसंत सोरेन को विधायकों को हैदराबाद में एकजुट रखने की जिम्मेदारी दी गई, ताकि बीजेपी विधायकों को भटका ना सके, वहीं अब झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ट नेता सह बोरियो के जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने साहिबगंज के भोगनाडीह से फिर एक बार मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के खिलाफ बड़ा बयान दिया है.जिससे जेएमएम की परेशानी बढ़ती दिख रही है.
लोबिन हेम्ब्रम ने चम्पई सोरेन को ललकारते हुए कहा कि उन्हें देख लेंगे
आपको बताये कि लोबिन हेम्ब्रम ने भोगनाडीह में आनेवाले विधानसभा सत्र में चम्पई सोरेन को ललकारते हुए कहा कि उन्हें देख लेंगे,लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि जब झारखंड में जेएमएम की सरकार बनी है, तब जल जंगल और जमीन की खुली लूट हो रही है, इस लूट की छूट में झारखंड के कई बड़े मंत्री और आईएएस ऑफिसरों का हाथ है,और इसका खामयाजा सिर्फ और सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भुगतना पड़ा है.
बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम हमेशा से अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते है
आपको बताये कि बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम हमेशा से अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते है, ये सरकार के साथ रहकर भी शुरु से ही सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत रखते है. लेकिन जिस दौर का अभी जेएमएम पार्टी सामना कर रही है इस समय लोबिन का ऐसा बयान झारखंड मुक्ति मोर्चा को कमजोर कर रहा है. जेएमएम की मजबूती अब टूटकर बिखर रही है.पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद झारखंड में राजनीतिक पारा जंगल मे लगी आग की तरह सुलग रही है.जेएमएम के वरिष्ट विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने इशारों में ही जेएमएम से रिस्ता-नाता तोड़ने का बड़ा ऐलान कर दिया है.
अब तक लोबिन हेम्ब्रम ने किसी तरह का आधिरिक ऐलान नहीं किया है
वहीं आपको बता दें कि अभी तक लोबिन हेम्ब्रम ने किसी तरह का आधिरिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन जिस तरह से वो चम्पई सोरेन के खिलाफ बोल रहे है, उससे ये साफ है कि चम्पई सोरेन के सीएम बनने के वो खिलाफ है. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जेएमएम पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर उपराज्यधानी दुमका में कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन विधायक लोबिन हेम्ब्रम उस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए, पार्टी के विरोध में लोबिन हेम्ब्रम ने अमर-शहीद सिद्धो कान्हू के जन्मभूमि भोगनाडीह में कार्यक्रम आयोजित कर जेएमएम के खिलाफ जोरदार विरोध किया.जिसके बाद से माहौल गर्म हो गया है.
रिपोर्ट- गोविन्द ठाकुर
4+