बोकारो (BOKARO) : बोकारो जिले के सदर अस्पताल में प्रसव कराने आई महिला की मौत की खबर सामने आ रही है. मौत की खबर जैसे ही महिला के परिजनों को मिली महिला के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराने में जुट गई है.
प्रसव के दूसरे दिन महिला की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक बोकारो जिले के कॉपरेटिव खटाल निवासी राबड़ी देवी (22) गुरूवार को प्रसव कराने के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद चिकित्सकों ने ऑपरेशन के जरिए उसका प्रसव कराया. प्रसव कराने के बाद महिला बिल्कुल ठीक थी. लेकिन आज सुबह अचानक महिला को आईसीयू में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोपी
महिला की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब महिला का प्रसव कराया गया. उसके बाद एक भी चिकित्सक उसे देखने नहीं गए और गलत मेडीसीन देने के कारण उसकी मौत हो गई. इसके बाद महिला के परिजन सदर अस्पताल में जम कर हंगामा मचाया और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोपी लगाना शुरू कर दिया. हंगामा देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी में जुट गई. पूछताछ में महिला के परिजनों ने बताया कि अस्पताल वालों की लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया. इस मामले में पुलिस का कहना कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
4+