बोकारो(BOKARO): बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र के उतासारा में बोकारो-रामगढ़ एनएच 23 फोरलेन मुख्य सड़क पर एक केमिकल लदे ट्रक में आग लग गई. जिससे पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया. सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच आग को बुझाने में जुट गई. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनो अग्निशमन टीम के द्वारा ट्रक में उठती लपटों पर काबू पाया गया. आगजनी की घटना से स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. वही तेज उठती लपटों से फोरलेन में दोनो तरफ सड़क जाम लग गया, जिससे दोनों ओर वाहनो की लंबी कतार लग गई. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने लगभग एक घंटे तक प्रभावित ट्रैफिक जाम को वैकल्पिक मार्ग से संचालित कर सुचारू रूप से शुरू किया.
मुंबई से धनबाद जा रही थी ट्रक
बता दे कि ट्रक में मुम्बई से कलर का केमिकल लेकर धनबाद जा रही थी तभी एक स्कूल वाहन को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर पलट गई,इसके बाद ट्रक में आग पकड़ लिया. आग की तेज उठती लपटों को देखकर आसपास के लोग भयभीत हो गए,जिस कारण अफरातफरी का माहौल हो गया. पुलिस और ग्रामीणों की सूझबूझ से तेज उठती लपटों के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन से चालक और उपचालक को निकाल लिया गया. घायल हुए चालक और उपचालक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया है.
रिपोर्ट: संजय कुमार, गोमिया/बोकारो
4+