- News Update
- Jharkhand News
बोकारो: पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध भारत के द्वारा जबाबी कार्यवाही की गई, जिससे आतंकी को पनाह देने वाला पाकिस्तान तिलमिला गया है. इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखकर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए देश के कई जगहों पर मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया, ताकि युद्ध की स्थिति में आम जन की सुरक्षा हो सके और जानमाल की कम क्षति हो.
बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ ने क्या कहा
इस संबंध में बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ ने कहा कि बोकारो उपायुक्त के निर्देशानुसार आज गोमिया में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया है. इस मॉक ड्रिल अभ्यास का उद्देश्य आम नागरिकों को आपातकालीन स्थितियों (युद्ध, हमले, दंगे, प्राकृतिक आपदा आदि)में किसी भी तरह के उत्पन्न हुए संकट के लिए तैयार करना होता है. इसके तहत यह समझना होता है कि विभिन्न विभागों से सहयोग लेकर आम नागरिकों को इन विपरीत हालातों से कैसे निपटना है.
उन्होंने कहा कि इस सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल अभ्यास के तहत हवाई हमले के चेतावनी वाले सायरन (एयर रेड सायरन) बजाए गए. नागरिकों के साथ साथ छात्रों को आत्म सुरक्षा की ट्रेनिंग, ब्लैकआउट स्थितियों का अभ्यास, सभी नागरिकों के घरों में मोमबत्ती, टॉर्च, प्राथमिक चिकित्सा सामाग्री, कुछ आवश्यक नगदी रखने की सलाह सहित आदि तरह के अभ्यास कराए गए हैं. इस मॉक ड्रिल अभ्यास कार्यक्रम में जिले और प्रखंड के कई अधिकारियों के अलावे स्कूली छात्र, एनसीसी कैडेट्स, होमगार्ड एवं पुलिस के जवान आदि शामिल थे.
बोकारो, गोमिया से संजय कुमार की रिपोर्ट,
Thenewspost - Jharkhand
4+

