बोकारोBOKARO):बोकारो जिले के ललपनिया स्थित लुगूबुरु घण्टाबॉडी धोरोमगढ़ में 23वां दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमे झारखंड सहित ओडिशा, छत्तीसगढ़ बंगाल के अलावे पूरे देश-विदेश के श्रद्धालु शामिल हुए. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री चम्पई सोरेन,मंत्री बेबी देवी, दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद, पूर्व विधायक बबिता देवी भी मौजूद थे.मंच पर लुगुबुरु घण्टाबॉडी धोरोमगढ़ समिति के लोगो ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को पारम्परिक रीति-रिवाज के साथ स्वागत किया गया.
सीएम ने लोगों को संथाली भाषा में किया संबोधित
सबसे पहले मुख्यमंत्री ने संथालियों के धर्मस्थल लुगुबाबा मंदिर में पूजा अर्चना की और सूबे में अमन चैन की दुआएं मांगी. वहीं इसके बाद मंच से संथाली भाषा मे लोगों को संबोधित किया और कहा कि आदिवासियों के विकास और उत्थान के लिए सरकार दृढसंकल्पित है.सरकार ने आदिवासियों के लिए बहुत सारे कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है. राज्य में महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है.जेएसएलपीएस के माध्यम से हो या फूलोझानो योजना के माध्यम से,सभी जगहों पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है.सरकार रोजगार के प्रति गंभीर है.सरकार राज्य के युवाओं को बहुत सारे योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर बना रही है.
जानें सीएम ने डीवीसी के द्वारा प्रस्तावित 1500 मेगावाट हाईडल प्लांट पर क्या कहा
इसके साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार गरीब दलित,पिछड़ावर्ग और आदिवासियों के मेधावी बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने का प्रयास कर रही है. वहीं आगे कहा कि अगर संथाली समाज को आगे बढ़ना है, तो उन्हें अपने बच्चों को आईईएस,आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर जैसे सभी क्षेत्रों में भेजना होगा. सीएम ने डीवीसी के द्वारा प्रस्तावित 1500 मेगावाट हाईडल प्लांट के बारे में कहा कि जब तक हेमंत सोरेन है, तब तक यहां हाईडल प्लांट नही बनेगा,क्योंकि लुगुबुरु घण्टाबाड़ी धोरोमगढ़ संथाल आदिवासियों का आस्था का केंद्र है,और आस्था के साथ खिलवाड़ कभी नही होने देंगे.
रिपोर्ट-संजय कुमार
4+