बोकारो: बोकारो जिले के तेनुघाट थाना अंतर्गत उलगड़ा के पूर्णाडीह टोला के समीप निर्माणाधीन पीएम आवास मे एक महिला का शव तेनुघाट पुलिस ने बरामद किया है. शव में जलने का निशान भी देखा गया है. इस संबंध में मकान के मालिक ने जैसे ही शव को देखा, उन्होंने इस बात की सूचना पंचायत के मुखिया अरबिंद मुर्मू को दिया. वही मुखिया ने तुरंत इसकी सूचना तेनुघाट थाना प्रभारी अजित कुमार को दी जो दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे मे लेकर तेनुघाट पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की सिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं महिला की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताया जा रहा है. महिला गुलाबी कलर का समीज और काले रंग का लैंगिज पहनी हुई है अभी तक यह जानकारी नहीं हो सकी है कि ये कहा की है. इस मामले मे पुलिस कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. सोचने की बात है कि ये महिला कहाँ की है और यहाँ कैसे पहुंची है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस संबंध में बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मामला प्रथम दृष्टि हत्या प्रतीत हो रहा है. साक्ष्य को छुपाने के लिए कहीं से हत्या कर यहां लाकर छुपा दिया है और उसे आग से जलाने का प्रयास भी किया गया है. फिलहाल इस बारे में अनुसंधान के बाद ही पता चल पायेगा.
रिपोर्ट:संजय कुमार
4+