बोकारो(BOKARO): बोकारो जिले के साड़म स्थित दामोदर नदी छठ घाट में गंदगी का अंबार है. गंदगी के वजह से छठव्रती यहां कैसे भगवान सूर्य की पूजा करते हुए अर्ध्य देंगी. घाट पर झाड़ियां एवं खर पतवार उगी हुई है. गंदगी के वजह से पानी भी खराब हो चुका है. पानी से बदबू आ रही है. दबे स्वर में लोगों ने कहा कि व्रती इस गंदगी युक्त पानी में उतरेंगे तो शायद चर्म रोग होने की संभावना हो जाएगी. वहीं कुछ समाजसेवियों के द्वारा छठ घाट जाने वाले सड़क एवं आसपास क्षेत्र की सफाई तो करवा दिया गया है लेकिन छठ घाट की सफाई पूरी तरह से नहीं करवा सकें हैं,और जब घाट की सफाई ही सही तरीके से नहीं हो सका तो जाहिर है कि पानी में गंदगी रहेगा ही.
डैम डिवीजन के अधिकारियों ने किए हाथ खड़े
इस संबंध में स्थानीय पंचायत के उपमुखिया पंकज जैन ने कहा कि दो-तीन दिनों तक जेसीबी मशीन से छठ घाट जाने वाले सड़क एवं घाट के आसपास क्षेत्रों में सफाई करवाया गया है. लेकिन डैम में पानी अधिक होने के कारण उगे हुए खर पतवार एवं झाड़ियों की सफाई पूरी तरह से नहीं हो पाया है. डैम डिवीजन के अधिकारियों के समक्ष डैम के पानी को कम करवाने की बात रखी गई थी, लेकिन उन्होंने भी अपने हाथ खड़े कर लिए.अब जरा सोचिए कि समय रहते जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों के द्वारा 15 दिन पहले ही घाट से गंदगी हटवाने में गंभीरता दिखाया जाता तो शायद अब यह सवाल ही नहीं उठता.
रिपोर्ट: संजय कुमार, बोकारो गोमियो
4+