गिरिडीह में खूनी खेल! पत्नी को चाकू मारने वाले पति को परिजनों ने पीट-पीटकर मार डाला


गिरिडीह (Giridih): गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है .गिरिडीह के लुकैया गांव में बुधवार देर रात एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू गोदकर हत्या कर दी. हत्या के बाद मायके वालों ने गुस्सा में आ कर आरोपी पति को इतना पीटा की उसकी जान चली गई.
गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर चाकू से हमला
जानकारी के अनुसार छोटेलाल हांसदा की शादी लगभग 8 साल पहले मीणा हांसदा से हुई थी. जहां कुछ दिनों से मीणा अपने मायके में रहे रही थी. बुधवार देर शाम मीणा का पति ससुराल पहुंचा और किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहां सुनी हुई. बात इतनी बढ़ गई कि छोटेलाल ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया, और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
छोटेलाल की इतनी पिटाई हुई की उसकी मौत हो गई
चाकू मारने के बाद छोटेलाल वहां से भागने लगा, तभी गांव के लोगों को घटना की जानकारी मिली. फिर क्या गांव वाले और परिजनों ने मिलकर उसे पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी. बता दें छोटेलाल की इतनी पिटाई हुई की उसकी भी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो और सदर एसडीपीओ जीतवाहन उराव मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर मोस्ट पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
4+