धनबाद(DHANBAD) : धनबाद के महुदा की कांड्रा बस्ती में रविवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई. दोनों ओर से लगभग चार लोग घायल हो गए है. दोनों पक्षों ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है तथा घायलों को इलाज के लिए बाघमारा स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है. एक पक्ष सुंदर मिश्रा के अनुसार सुनील मिश्रा एवं उनकी पत्नी अपने घर की नई जमीन में पूजा स्थल बनाने जा रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के नेपाली मिश्रा अपने परिवार के सदस्यों के साथ वहां पहुंचे तथा पूजा स्थल बनाने से मना किया. कहा गया कि यह जमीन उनकी है, उसे बिना माफी कराये आप काम नहीं कर सकते है.
बाता बाती से शुरू हुआ विवाद ,मारपीट में बदल गया
इस बात पर हो हल्ला होने लगा, दोनों पक्षों के दर्जनों लोग वहां जमा हो गए और बहस होते-होते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. आरोप के मुताबिक तभी नेपाली मिश्रा ने तलवार निकालकर सुनील मिश्रा पर हमला कर दिया. सुनील को बचाने आई उनकी पत्नी, पुत्र और अन्य घायल हो गए. सागर मिश्रा के माथे पर तलवार लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए है. वहीं, दूसरे पक्ष के नीतीश मिश्रा मामूली रूप से घायल हुए है. ग्रामीणों ने बीच -बचाव कर मामले को शांत कराया. घटना के बाद एक पक्ष के सुनील मिश्रा घायलों के साथ महुदा थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी. सभी घायलों को इलाज के लिए बाघमारा स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है. दूसरे पक्ष नेपाली मिश्रा एवं श्रीराम मिश्रा अपना पक्ष रखने थाना पहुंचे. घायलों के यह बताने पर कि उन्हीं लोगों ने हमला किया है, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+