रांची में भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के दौरान कालाबाज़ारियों की मौज, मनमाने दाम पर बेचा जा रहा टिकट


रांची (RANCHI): रांची में 30 नवंबर को होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए टिकट खरीदने के लिए बुधवार को सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लेकिन इसी बीच टिकटों की कालाबाज़ारी भी चरम पर पहुंच गई है.
स्टेडियम के बाहर पहुंचे दर्शकों ने बताया कि 1,600 रुपये वाले टिकट को 4,000 रुपये तक और 2,200 रुपये वाले टिकट को 5,000 से 6,000 रुपये तक बेचा जा रहा है. भीड़ अधिक होने का फायदा उठाते हुए कई लोग टिकटों को ब्लैक में बेचने की कोशिश कर रहे थे.
बढ़ती शिकायतों पर पुलिस ने JSCA स्टेडियम के गेट नंबर 2 और 3 के पास सादे लिबास में जवानों की तैनाती कर दी है. पुलिस ने कई संदिग्धों को चेतावनी दी और कुछ को वहां से हटाया भी. सुरक्षा बलों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की और लोगों से शांतिपूर्वक लाइन में खड़े रहने की अपील की.
JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच ने शहर में क्रिकेट का माहौल और भी गर्म कर दिया है. कई साल बाद रांची में फिर से अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होने जा रहा है, जिसके चलते टिकट काउंटरों पर भारी भीड़ उमड़ रही है.
मंगलवार और बुधवार दोनों दिन सुबह से ही लोग JSCA स्टेडियम के गेट नंबर 2 और 3 पर लंबी कतारों में दिखे. कई युवा तो रात में ही स्टेडियम पहुंच गए थे ताकि सुबह सबसे आगे रहकर टिकट ले सकें.
इसी बीच टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग ने स्थिति को और तनावपूर्ण बना दिया. कई लोग 1,600 रुपये वाला टिकट 4,000 में और 2,200 रुपये वाला टिकट 5,000 से 6,000 रुपये में बेचते पाए गए. इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और कई संदिग्धों को मौके से हटाया. स्टेडियम के आसपास सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं जो टिकटों की अवैध बिक्री पर नजर रखेंगे. जहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए अलग लाइन, ट्रैफिक रूट बदले जाने, काउंटरों की लाइव मॉनिटरिंग और मल्टी लेयर बैरिकेडिंग की गई है.
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ब्लैक में टिकट न खरीदें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से सावधान रहें. प्रशासन का दावा है कि पर्याप्त टिकट उपलब्ध हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. रांची में मैच का रोमांच चरम पर है और प्रशासन उम्मीद कर रहा है कि गुरुवार को टिकट वितरण प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी होगी.
4+