भाजपा का शीर्ष मंडल ने किया गांव का दौरा, मधुपुर में मंदिर निर्माण में दो पक्षों के बीच विवाद मामला


देवघर : मधुपुर थाना क्षेत्र के लालगढ़ में गुरुवार के दिन मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर दो समुदाय मे हिंसक झड़प हो गया था. इस झड़प में पथरबाजी में 8 लोग जख्मी हुए थे. घटना के बाद पुलिस की आलाधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी. मामला बड़ा होने के कारण आज भाजपा की टीम ने गांव दौरा किया.
टीम ने किया गांव का दौरा
प्रदेश उपाध्याय बालमुकुंद सहाय के नेतृत्व में 10 सदस्यीय भाजपा टीम ने गांव का दौरा. इस टीम में वर्तमान विधायक राज सिंह, नीरा यादव, मंजू देवी, देवेंद्र कुँवर पूर्व विधायक रंधीर सिंह, नारायण दास के अलावा पार्टी नेता गंगा नारायण सिंह और सुनील पासवान ने गांव का दौरा कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए. एक विशेष समाज द्वारा मंदिर जिर्णोधार में दूसरे समाज द्वारा किये गए आपत्तिजनक दुस्साहस करने वाले को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. ऐसा नही हुआ तो आंदोलन करने की बात कही गई.
4+