बीजेपी के झारखंड प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजेपयी का तीन दिवसीय रांची दौरा. ‘हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ’ आंदोलन में लेंगे हिस्सा.


रांची (RANCHI):झारखंड में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी के साथ राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक सासंद लक्ष्मीकांत वाजपेयी 9 अप्रैल को सुबह के दस बजे दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरकर रांची पहुंचेगें.सासंद लक्ष्मीकांत वाजपेयी 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक रांची के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे.इस दौरान बीजेपी की ओर से हेमंत सरकार के विरोध में चलाये जा रहे आंदोलन ‘हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ’ में हिस्सा लेंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक सासंद लक्ष्मीकांत वाजपेयी रांची एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी के प्रदेश कार्यालय जायेंगे.जहां नेताओं से तीन दिवसीय आंदोलन ‘हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ’ की तैयारियों की जानकारी लेंगे.इसके साथ ही बीजेपी नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे.
बीजेपी का ‘हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ’ आंदोलन.
आपको बताये कि 11 अप्रैल को बीजपी झारखंड मंत्रालय का घेराव कर ‘हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ’ आंदोलन को सफल बनाने की तैयारी में जोर शोर से लगी हुई है.बड़े नेता से लेकर कार्यकर्ता भी आंदोलन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. ‘हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ’ के नारों के साथ बड़े-बड़े बैनर पोस्टर बनवाये गये है.रांची के हर चौक-चौराहों पर बीजेपी के आंदोलन की तैयारी देखी जा सकती है.इस आंदोलन में झारखंड के कई गांवों से बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे.
4+