धनबाद(DHANBAD): भारतीय जनता पार्टी ,धनबाद जिला महानगर कार्यसमिति की बैठक नाग देवी माता मंदिर, भागा के सभागार में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक को प्लास्टिक मुक्त रखने का प्रयास किया गया. इसीलिए बोतल से पानी नहीं दिया गया, पानी के पीने की व्यवस्था घड़े से तथा थरमस से की गई तथा कार्यकर्ताओं ने अपने घरों से टिफिन लाकर भोजन किया. झारखंड प्रदेश भाजपा के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तथा रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. यह सम्मान हमें असंख्य कार्यकर्ताओं की मेहनत ,संघर्ष और समर्पण के कारण प्राप्त हुआ है. इसलिए कार्यकर्ता से बड़ा कोई पद भाजपा में नहीं होता.
कार्यकर्ता आधारित पार्टी है भाजपा
भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. कार्यकर्ता समाज के घर- घर जा कर उनके सुख और दुख में शामिल हो, यदि समाज के किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी है तो उसे अपने जनप्रतिनिधियों से मिलकर समाधान कराने का प्रयास करे. कार्यकर्ता और दायित्ववान कार्यकर्ता को जो दायित्व प्राप्त होता है, उसे पूर्ण रूप से ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास करना चाहिए. हमें आलोचना से बचना चाहिए. हमें परफार्मर बनने का प्रयास करना चाहिए. कहा जाता है की 100 वक्ता एक विचारक को पराजित नहीं कर सकता, एक सौ विचारक एक रणनीतिकार को पराजित नहीं कर सकता और एक सौ रणनीतिकार एक परफॉर्मर को पराजित नहीं कर सकता. धनबाद जिला महानगर संगठन का संगठन कार्यों में बहुत ऊंचा मान सम्मान है. बूथ समिति को मजबूत करने का प्रयास करें, पन्ना प्रमुख को शीघ्रता पूर्वक पूरा करने का कार्य करें, शक्ति केंद्र को मजबूत करे. निश्चित रूप से यह कार्य जितने सफल होंगे ,संगठन उतना ही मजबूत होगा. निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विराट नेतृत्व और संगठन कार्य को आपके द्वारा सफलतापूर्वक किया जाना 2024 में हमें ऐतिहासिक विजय दिलाएगा.
झरिया में पानी की समस्या दूर करने का कर रहे है प्रयास
धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा हम सबों के सामने दो महत्वपूर्ण विषय है. पहला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 वर्षों का ऐतिहासिक सफलतम कार्यकाल और दूसरा हेमंत सोरेन सरकार के 3 वर्षों का नाकामी भरा कार्यकाल, यह दोनों विषयों को अधिक से अधिक जनता तक विस्तार पूर्वक पहुंचाने का कार्य करे. हेमंत सरकार में विकास के सारे कार्य ठप हो चुके हैं ,विशेषकर झरिया में कई समस्याओं के साथ-साथ पानी का विकराल समस्या है. जनता त्राहि-त्राहि कर रही है लगातार इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास कर रहा हूं, आने वाले दिशा की बैठक में इस समस्या के समाधान का प्रयास करूँगा. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद जिला महानगर संगठन के सभी कार्यों को सफलतापूर्वक संपादित कर रहा है. धनबाद जिला महानगर संगठन के कार्यकर्ता बड़े एक कर्मठ संघर्षशील और समर्पित कार्यकर्ता है. धनबाद जिला का अपना इतिहास रहा है कि संगठन के कार्यकर्ता के समर्पण के कारण धनबाद जिला संगठन ने अपने आने वाले सभी चुनौतियों का सामना किया और सफलता पाई. भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला महानगर के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि झारखंड प्रांत द्वारा निर्देशित प्रखंड स्तरीय धरना और जिला स्तरीय धरना ऐतिहासिक रहा, धनबाद जिला संगठन ने 1159 बूथ में 950 बूथ कमेटी बनाया है.
2024 के चुनाव में जीत के लिए जुटाने का आह्वान
प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह ने कहा जिला कार्यसमिति बैठक एक कामकाजी बैठक होती है, आप सभी कार्यकर्ता को जो भी दायित्व मिलता है, आप सभी उसे बहुत ही अच्छे ढंग से निभाते है. 2024 के चुनाव में जीत के लिए अभी से कार्यकर्ता लग जाए, जिला कार्यसमिति बैठक में पिछले कुछ माह में किए गए कार्यक्रम की समीक्षा होती है और आने वाले कार्यक्रमों की योजना बनाई जाती है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने कहा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बूथ मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं, हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि पार्टी में है तो पार्टी में पूरी निष्ठा के साथ काम करे. संगठन मजबूत कार्यकर्ताओं की बदौलत बनता है. पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में हो या राज्य में हो, विकास कार्य को गति मिलती है. अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज को प्राप्त होता है. विपक्ष की सरकार को विकास से कोई मतलब नहीं होता. जिला कार्यसमिति बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, राजकुमार अग्रवाल, रमेश राही और अजय त्रिवेदी ने भी अपने विचार रखे. इससे पूर्व जिला के उपाध्यक्ष संजय झा ने राजनीतिक प्रस्ताव लाया, जिसका अनुमोदन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश राही ने किया.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+