धनबाद(DHANBAD): धनबाद की सिंदरी में औद्योगिक अशांति को भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा बेवजह धरना- प्रदर्शन कर सिंदरी के औद्योगिक माहौल को बिगाड़ रहा है. हर्ल प्रोजेक्ट से उत्पादन बंद हो गया है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी उर्वरक परियोजना है और इसमें किसी भी तरह की अशांति भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी. यह कहना है भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक का. उन्होंने कहा है कि हर्ल प्रबंधन ने जिला प्रशासन को बता दिया है कि वह 75% से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार दे रहा है, बावजूद झारखंड मुक्ति मोर्चा बेवजह अशांति पैदा करने पर तूला हुआ है. उनका आरोप है कि राज्य सरकार की शह पर झारखंड मुक्ति मोर्चा यह सब कर रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.
झामुमो छह सूत्री मांगों पर कर रहा आंदोलन
बता दें कि हर्ल प्रोजेक्ट में 75 प्रतिशत स्थानीय को नौकरी देने , विस्थापितों को रोजगार देने, न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करने और आदिवासी सहयोग समिति को परिवहन का काम देने सहित अन्य मांगों को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा आंदोलन कर रहा है. 7 नवंबर को लगभग दो दशक बाद हर्ल प्रोजेक्ट से यूरिया का उत्पादन शुरू हुआ. इसके 7 दिनों के बाद 14 तारीख से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा का आंदोलन शुरू हो गया. सुरक्षा के कारणों से प्रबंधन अमोनिया प्लांट को पहले बंद कर दिया ,उसके बाद यूरिया का उत्पादन ठप पड़ गया. अभी उत्पादन ठप है और झारखंड मुक्ति मोर्चा अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है.
4+