देवघर (DEOGHAR): भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला कमेटी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का शताब्दी वर्ष 14 फरवरी से 15 मार्च तक मनाया जाएगा है. यह जानकारी भाजपा के जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि शताब्दी वर्ष के दौरान भाजपा कार्यकर्ता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाएगी. इस दौरान कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अटल जी के देवघर आगमन के दौरान दिए गए भाषण को जनता तक पहुंचाया जाएगा. देवघर से जुड़ी उनकी स्मृतियां को संग्रहित कर फिर से उनकी यादों को ताजा किया जाएगा. अटल जी के साथ काम करने वाले जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को भी इस दौरान सम्मानित किया जाएगा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+