धनबाद (DHANBAD) : राजनीति की अपनी तासीर होती है. राजनीति में ना कोई किसी का दोस्त होता और ना कोई किसी का स्थाई दुश्मन. कब ऊंट किस करवट बैठ जाय, कोई नहीं जनता. रविवार को धनबाद में भाजपा के एक नए समीकरण का ताना-बाना बुना गया. सांसद ढुल्लू महतो के कार्यालय का उद्घाटन पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने किया. यह पहल भाजपा कार्यकर्ताओं को भी आश्चर्यचकित किया. सभी जानते हैं कि लोकसभा चुनाव के पहले और बाद में सांसद और पूर्व सांसद के संबंध में कड़वाहट थी. यह कड़वाहट विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिली.
धनबाद लोकसभा के विधानसभा सीटों पर भाजपा के कई प्रत्याशी सिर्फ इसलिए प्रचार के लिए पीएन सिंह को नहीं बुलाया. क्योंकि उन्हें भय था कि सांसद ढुल्लू महतो नाराज हो जाएंगे. यह बात अप्रत्यक्ष ढंग से मीडिया में भी आई. जो भी हो लेकिन धनबाद लोकसभा के चार विधानसभा सीटों पर बीजेपी हार गई. 2019 में धनबाद लोकसभा में भाजपा चार सीटों पर चुनाव जीती थी. लेकिन इस बार चार सीट हार गई. यह अलग बात है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा के स्थानीय कई नेताओं में कड़वाहट पैदा हुई थी. यह कड़वाहट जुबान पर भी आई.
वैसे तो पूरे झारखंड में भाजपा की करारी हार हुई है. 2019 में 25 सीट जितने वाली भाजपा को 2024 में केवल 21 सीटों से संतोष करना पड़ा है. रविवार को पूर्व सांसद के हाथो वर्तमान सांसद के कार्यालय के उद्घाटन को किसी नए राजनीतिक समीकरण के चश्मे से देखा जा रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि जिन सांसदों के इलाके में पार्टी की बड़ी हार हुई है ,वहां के खटपट को दूर करने की जिम्मेवारी पार्टी की ओर से सांसदों को दी गई है. धनबाद में आज की पहल इसी की एक कड़ी के रूप में गिनाया जा रहा है.
धनबाद के जगजीवन नगर में धनबाद सांसद कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह और सांसद ढुल्लु महतो, बाघमारा विधायक शरद महतो, जिला अध्यक्ष महानगर श्रवण राय, पूर्व जिला अध्यक्ष हरी प्रकाश लाटा सहित अन्य मौजूद थे. बताया गया कि इस सांसद कार्यालय से धनबाद लोकसभा के चार विधानसभा क्षेत्र धनबाद, झरिया, सिंदरी और निरसा की जनता की समस्याओं को दूर किया जाएगा. अन्य दो विधानसभा क्षेत्र बोकारों और चंदनक्यारी के लिए जल्द ही चंदनक्यारी या बोकारों में भी कार्यालय खुलेगा.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+