धनबाद(DHANBAD) : भाजपा नेता मुकेश पांडे ने ग्रामीण एसपी से मुलाकात कर धनबाद जिले में गोवंश तस्करी पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने इस आशय का एक पत्र भी दिया है. पत्र में कहा है कि झारखंड, बंगाल सीमा पर अवस्थित मैथन से होकर प्रतिदिन पशुओं की तस्करी जीटी रोड पर पड़ने वाले थाना के साथ सेटिंग कर की जा रही है. गोवंश को निर्दयता पूर्वक वाहनों में ठूंसकर धनबाद के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है. वहां से बांग्लादेश ले जाया जा रहा है. उन्होंने थानों का भी जिक्र किया है और कहा है कि तोप चाची से राजगंज, गोविंदपुर, निरसा एवं मैथन होते हुए गोवंश पश्चिम बंगाल की ओर ले जाए जा रहे है. जिले के थानों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है.
थानों की मिलीभगत से नहीं किया जा सकता है इंकार
उनका कहना है कि आदेश, निर्देश और अधिसूचना के बावजूद पुलिस प्रशासन गोवंश की तस्करी रोकने में कोई रुचि नहीं ले रहा है. पत्र में इसकी गंभीर जांच कराने की मांग की है. कहा है कि गोवंश की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पिछले कुछ समय से भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं उसके अनुषंगी संगठनों ने धरपकड़ किया और लगभग डेढ़ सौ गाड़ियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. बावजूद गोवंश की तस्करी अभी चल रही है. गोरक्षा मिशन एवं भारत सरकार के आदेश के बाद भी इतनी बड़ी संख्या में पशु धनबाद के रास्ते पश्चिम बंगाल पहुंचाए जा रहे हैं और फिर वहां से बांग्लादेश भेज दिए जा रहे है. उन्होंने ग्रामीण एसपी से इस पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री सहित सांसद और एसएसपी को भी दी गई है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+