टीएनपी डेस्क(TNP DESK):- डुमरी उपचुनाव की जंग जैसे-जैसे परवान चढ़ रही है, वैसे-वैसे आऱोप-प्रत्यारोप और हमले भी एकदूसरे पर कुछ ज्यादा तेज होते जा रहें है. खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन डुमरी की सीट बचाने के लिए जोर-शोर से चुनाव प्रचार में मशगूल हैं. हालांकि, अपने चुनावी भाषण में भाजपा और विपक्ष पर वार करने का कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं. ईडी के समन से बिफरे हेमंत ने मतदाताओं को बताया कि भाजपा सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर चुनाव प्रचार से रोकना चाहती है.
तेलो में आयोजित सभा में बोले हेमंत
डुमरी के तेलो में आयोजित सभा में हेमंत ने बीजेपी पर वार करने से नहीं चुके. उन्होंने हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि जब से उनकी सरकार बनी हैं. तब से ही इसे साजिश रचकर डावाडोल करने और गिराने में लगे हैं. कभी विधायकों की खरीद-फरोख्त करते हैं, तो कभी सदस्यता छीनने के लिए हथकंडे अपनाते रहते हैं. मुख्यमंत्री ने महिलाओं से कहा कि चूल्हा प्रमुख के नाम पर जो लिफाफा मिल रहा है उसे रख ले. वे लोग विधायक के लिए नहीं बल्कि मंत्री के लिए वोट मांग रहें हैं.
डबल इंजन की सरकार ने झारखंड को लूटा
हेमंत सोरेन ने झारखंड के पूर्व एनडीए सरकारों की भी जमकर खिंचाई की. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने दोनों हाथों से झारखंड को लूटा. ओबसी आरक्षण 27 से 14 फीसदी कर दी गई है और बाबा साहब की लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म कर हिटलशाही व्यवस्था लागू करने की तैयारी की जा रही है.
आपको बता दे ईडी के समन को मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. समन के खिलाफ रिट पिटीशन दायर की है. सीएम हेमंत ने एससी के फैसला आने तक पूछताछ नहीं करने का अनुरोध किया है.
4+