रांची(RANCHI): माइनिंग लीज मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मामला अभी राजभवन में लंबित है. बावजूद इसके सरकार की ओर से काम धाम तेजी से चल रहा है. लेकिन मुख्यमंत्री और सत्ता पक्ष के लोगों की चिंता बरकरार है और यूं कहें कि यह बढ़ती ही जा रही है.
इधर, भाजपा लगातार राज्य सरकार पर विभिन्न मामलों को लेकर हमला करती रही है. लेकिन नवंबर महीने में उसने इस सरकार के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन करने की तैयारी की है. इसको लेकर जगह जगह पर बैठक हो रही हैं.
अब जानिए बीजेपी ने क्या ताजा आंदोलन की रणनीति बनाई है.
राज्य सरकार के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तय की गई है. 7 से 13 नवंबर तक सभी प्रखंडों में राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन होगा और प्रखंड विकास पदाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जाएगा.
इसके बाद जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करने का कार्यक्रम बनाया गया है.19 से 23 नवंबर तक जिला स्तर पर प्रदर्शन होगा और उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश का कहना है कि यह सरकार जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दी है. विधि व्यवस्था चौपट हो गई है.महिलाओं के साथ अनाचार बढ़ गया है. इसलिए इस सरकार के खिलाफ भाजपा चुप नहीं बैठेगी और इसे सत्ता से बेदखल करने का पूरा प्रयास करेगी.
भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि कि यह सरकार जनता के लिए नहीं बल्कि अपने लिए काम करती है.इसे अपना स्वार्थ नजर आ रहा है. इसलिए जनता अभी सरकार से उब गई है.
4+