बिहार में भाजपा: गृह मंत्रालय के बाद स्पीकर के पद पर भी भाजपा का कब्ज़ा लगभग तय, अब आगे क्या!


धनबाद(DHANBAD): बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार चल रही है. लेकिन जदयू पर भाजपा भारी पड़ती दिख रही है. बीजेपी ने नीतीश कुमार के शासनकाल में पहली बार गृह मंत्रालय लिया और अब स्पीकर का पद भी बीजेपी के खाते में जाना लगभग तय माना जा रहा है. मतलब बीजेपी के पास गृह मंत्रालय भी होगा और स्पीकर भी भाजपा का ही होगा. भाजपा विधायक प्रेम कुमार विधानसभा के स्पीकर होंगे, ऐसा तय माना जा रहा है. सोमवार को उन्होंने एनडीए उम्मीदवार के रूप में भाजपा के दोनों डिप्टी सीएम के मौजूदगी में नामांकन पर्चा दाखिल किया.
उनका निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है. विपक्ष के पास मात्र 35 विधायक है. विपक्ष ने स्पीकर के पद पर अपना कोई उम्मीदवार नहीं दिया है. बिहार में 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी भाजपा बनी है. भाजपा विधायक सम्राट चौधरी गृह मंत्री बनाए गए है. प्रेम कुमार गया शहर के विधायक है. नीतीश कुमार के साथ वह पहले भी काम कर चुके है. वैसे 24 घंटे के बाद रिजल्ट आएगा, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि स्पीकर के पद पर प्रेम कुमार निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे. प्रेम कुमार लगातार 9 बार के विधायक है. राजनीतिक पंडित गृह मंत्रालय और स्पीकर का पद भाजपा के पास जाने को अलग नजरिए से देख रहे है.
बिहार में 2025 के चुनाव में विपक्ष का लगभग सफाया हो गया है. महागठबंधन की लुटिया डूब गई है. राजद को 25 सीट आई है. कांग्रेस को 6 सीट मिली है. सभी को मिलाकर महागठबंधन के खाते में केवल 35 सीट आई है. इसका असर भी दिखने लगा है. कांग्रेस कह रही है कि राजद के साथ गठबंधन की वजह से वह लगातार कमजोर पड़ रही है, तो दूसरी ओर राजद वाले कर रहे हैं कि कांग्रेस को महागठबंधन में पकड़ कर तो रखा नहीं गया है. कांग्रेस जब चाहे अलग हो सकती है. मतलब महागठबंधन को कम सीट मिलने की वजह से सहयोगी दलों में भी विवाद पैदा हो गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+