रांची(RANCHI)- झारखंड विधानसभा के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने हर दिन कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है. अब प्रत्याशियों के चयन की बारी आ गई है. पार्टी के स्तर से प्रत्याशियों की सूची तय की जाएगी. उसके बाद केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड उन पर मोहर लगाएगा. चुनाव समिति की आज बैठक होने वाली है.
झारखंड भाजपा की बैठक में क्या होगा आज
झारखंड बीजेपी की बैठक आज प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है. शाम 7 बजे यह बैठक होगी. इस बैठक में भाग लेने के लिए असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा आ रहे हैं. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी करेंगे. इस बैठक में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के अलावा अर्जुन मुंडा, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह समेत अन्य सदस्य शामिल होंगे.
बैठक के बारे में अंदरूनी खबर जान लीजिए
झारखंड बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में बहुत कुछ खास होने वाला है. जैसा कि हम पहले बता चुके हैं कि भाजपा की पहली सूची जल्द आने वाली है. आदिवासी आरक्षित 20 सीटों के प्रत्याशियों के नाम तय किए जाएंगे. प्रदेश चुनाव समिति के द्वारा क्रमशः तीन नाम की अनुशंसा की जाएगी. इनमें से किसी एक पर केंद्रीय चुनाव समिति मोहर लगाएगी. आज की बैठक बहुत खास होने वाली है.
4+