रांची(RANCHI): झारखंड में केन्द्रीय एजेंसी की दबिश बढ़ी हुई है.अवैध खनन से लेकर जमीन और शराब घोटाले के मामले में लगातार जांच जारी है. इस तीनों घोटालों में कई लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है.सभी जांच से मुख्यमंत्री भी अछूते नहीं है. जमीन घोटाले में सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने छह समन भेजा लेकिन वह ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे हैं. ईडी की जांच को मुद्दा बना कर भाजपा सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.लगातार घपलों घोटालों का आरोप गठबंधन की सरकार पर लगा रही है.साथ ही दावा कर रही है कि सीएम की गिरफ़्तारी हो सकती है.
ईडी आगे क्या करेगी
हाल में देखे तो केन्द्रीय एजेंसी की रडार पर कई अधिकारी के साथ साथ नेता भी हैं. सभी की कुंडली खंगालने में ईडी लगी है. हर दिन शराब,जमीन और अवैध खनन से जुड़े लोगों से ईडी पूछताछ कर रही है. इस पूछताछ की ही कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए सीएम हेमंत सोरेन को ईडी समन भेज रही है. लेकिन ईडी दफ्तर जाने से वह परहेज कर रहे हैं. हर समन पर उनकी ओर से एक पत्र ईडी के अधिकारी के पास पहुंचा है. लेकिन अब ईडी आगे क्या करेगी सभी की नजर ईडी दफ्तर पर बनी है. लेकिन इससे पहले ही भाजपा का दावा है कि सीएम की गिरफ़्तारी हो जाएगी.
जनता का काम नहीं जनता को लूटने की योजना तैयार
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफ़र इस्लाम ने रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस वार्ता किया. प्रेस वार्ता में गठबंधन की सरकार पर जमकर हमला बोला है. जफ़र ने दावा किया कि सीएम हेमंत के भ्रष्टाचार का पूरा काला चिट्टा ईडी के पास मौजूद है. अब ईडी उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है. उन्होंने कहा कि नाम बदल बदल कर जमीन लूटने का काम किया है. राज्य की सत्ता में काबिज होने के बाद से जनता का काम नहीं जनता को लूटने की योजना तैयार की गई है.
4+