बोरियो (BORIYO) : झारखंड के बोरियो विधानसभा सीट पर चुनावी माहौल और सियासी गतिरोध तेज हो गया है. जहां एक ओर पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है, वहीं दूसरे चरण के मतदान से पहले सियासी जंग जारी है. इसी बीच, भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेम्ब्रम ने झामुमो के प्रत्याशी धनंजय सोरेन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि धनंजय सोरेन झामुमो के प्रचार के लिए भाजपा प्रत्याशी की तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं.
लोबिन हेम्ब्रम का कहना है कि झामुमो प्रत्याशी धनंजय सोरेन ने अपने चुनावी पोस्टरों में उनकी तस्वीर लगा दी है, जिससे यह भ्रम पैदा हो रहा है कि भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेम्ब्रम स्वयं ही सोरेन के लिए प्रचार कर रहे हैं. इन पोस्टरों में न केवल हेम्ब्रम का चित्र है, बल्कि चुनाव चिन्ह तीर-धनुष भी नजर आ रहा है, जो झामुमो का चिन्ह है. इस तरह से प्रचार किया गया है कि मतदाता भ्रमित हो जाएं और सोरेन को तीर-धनुष के निशान पर वोट दें, जिससे उनकी जीत का रास्ता आसान हो जाए.
लोबिन हेम्ब्रम ने इस मामले को चुनाव आयोग तक पहुंचाया, जिसके बाद चुनाव आयोग ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना बोरियो विधानसभा सीट पर चुनावी प्रक्रिया को और जटिल बना सकती है, क्योंकि दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर अब तेज हो गया है. साथ ही, चुनाव आयोग अब मामले की जांच में जुटा हुआ है, और सियासी हलकों में यह चर्चा का विषय बन गया है.
रिपोर्ट. गोविंद ठाकुर
4+