- News Update
- Jharkhand News
गिरिडीह(GIRIDIH): गिरीडीह के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बाइक चालक अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना मधुबन पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेते हुए घायल को डुमरी रेफरल अस्पताल में एडमिट करवाया. जहां चिकित्सकों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे धनबाद रेफर कर दिया.
घायल की पहचान डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरा गांव निवासी छक्कन महतो (38) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि किसी काम के सिलसिले में छक्कन महतो अपने घर से अपने ससुराल मंगर तिलैया जा रहा था. इसी दौरान लटकट्टो के पास यह घटना घट गई. मधुबन पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार रजक
Thenewspost - Jharkhand
4+

