गिरिडीह: निमियाघाट के पास एक बालू से भरे ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक बाइक चालक की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे के बाद मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है. हालांकि, निमियाघाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को थाना ले आई है और शव को अपने कब्जे में ले लिया है. घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है. मृतक की पहचान निमियाघाट थाना क्षेत्र लोहेडीह गांव निवासी रघु ठाकुर (29 वर्षीय) के रूप में हुई है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, निमियाघाट नया थाना परिसर में मृतक के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर भीड़ जुटी हुई है.
एक पुलिस जवान के परिजन का है ट्रैक्टर- भाजपा नेता
इस हादसे के बारे में भाजपा नेता सुरेंद्र साहू ने बताया कि, जिस ट्रैक्टर से यह घटना हुई है वह निमियाघाट थाना में पदस्थापित एक पुलिस जवान के परिजन का है, जो हज़ारीबाग जिले के इचाक का बताया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ जिस पुलिस द्वारा अवैध बालू का रोक अथवा बालू ट्रैक्टर को पकड़ा जाता है तो वहीं दूसरी तरफ एक पुलिस जवान का ट्रैक्टर अवैध बालू के कारोबार में लगा हुआ है, जो बहुत गंभीरता को प्रदर्शित करता है. वहीं, निमियाघाट पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बचती दिखी.
4+