बोकारो में अनियंत्रित होकर बाइक का हुआ एक्सीडेंट, सवार की मौत


बोकारो(BOKARO): बोकारो में एक दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई. मामला बोकारो जिले के तुलबुल पंचायत स्थित खिजुरिया टांड मुख्य सड़क का है. दुर्घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महुआटांड़ थानाक्षेत्र के लेदवाबेड़ा गांव निवासी सोमर टुडू (45 वर्षीय) बाइक पर सवार होकर बुआ को उसके घर पहुंचाने तुलबुल आया हुआ था. बुआ को घर छोड़ने के पश्चात वह वापस अपने घर जाने को निकला. तभी रास्ते मे ही गोमिया-ललपनिया मुख्य सड़क स्थित खिजुरिया टांड में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में बाइकसवार सोमर टुडू गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की खबर मिलते ही गोमिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर अवस्था में घायल सोमर टुडू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में ग्रामीणों ने सरकार से उक्त सड़क किनारे गार्डवाल लगाने की मांग की है.
रिपोर्ट: संजय कुमार, गोमिया (बोकारो)
4+