पटना (PATNA) : बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने नए मंत्रियों को बधाई दी. साथ ही बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को भी बधाई दी. राबड़ी देवी ने कहा कि दिलीप जायसवाल मुझे दीदी कहते हैं और मैं उन्हें भईया कहती हूं. इस दौरान सभापति अवधेश नारायण सिंह ने राबड़ी देवी से पूछा कि आप दिलीप जायसवाल को भईया कहती हैं. तो दिलीप जायसवाल का लालू प्रसाद यादव से क्या संबंध होगा? अवधेश नारायण सिंह का यह सवाल सुनते ही सदन के अंदर मौजूद सदस्य जोर-जोर से हंसने लगे.
बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. इस सत्र में विपक्ष खूब हंगामा कर रहा है. मंगलवार को जहां विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के टोकने पर मुख्यमंत्री भड़क गए, वहीं तेजस्वी यादव की उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से भी नोकझोंक हुई.
4+