बगहा(BAGAHA): गंडक नदी के जलस्तर में तेजी से उछाल आने के कारण प्रशासन के द्वारा अलर्ट जारी किया गया था. सभी लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी गई थी. वाल्मीकि नगर में गंडक नदी का जलस्तर 4,40,000 क्यूसेक पार कर चुका था, जिससे कई इलाकों में पानी भराव होने लगा था. वाल्मीकि नगर के झंडूआ टोला, बिन टोली, और कानी टोला के घरों में पानी घुस गया है, जिससे जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था.
आपको बता दें कि गंडक नदी का जलस्तर अब कम होने लगा है गंडक बाराज से 440000 क्यूसेक से घटकर 12:00 दोपहर तक 267200क्यूसेक हो चुका है. गंडक अब खतरे के निशान से नीचे है. लगातार गंडक नदी का जलस्तर घटने से लोगों ने राहत के सास ली है.
जिला प्रसाशन हुई एक्टिव
कल देर शाम जब गंडक नदी का जलस्तर बढ़ गया था तो,जिला प्रशासन के द्वारा तुरंत SDRF की टीम को बुलाकर रेस्क्यू के काम पर लगा दिया था. साथ ही साथ आज उन्होंने निचले स्थान पर रह रहे लोगों से आग्रह किया है की सभी लोग किसी ऊंचे स्थान पर चले जाए. ताकि किसी को भी कोई नुकसान न हो.
बालू भरे बोरों का बढ़ाया गया स्टॉक
आने वाले बाढ़ से बचाव के लिए बाढ़ नियंत्रक के कार्यपालक ने बताया कि पहले से बालू भरे हुए बोरों का स्टॉक है लेकिन इस बार बाढ़ की क्या तीव्रता रहेगी, क्या बहाव रहेग, इसके कारण अलर्ट मोड में जाकर और ज्यादा स्टॉक रख रहे है, ताकि मुसीबत की घड़ी मे काम आ सके.
रिपोर्ट ऋषि नाथ
4+