रांची (RANCHI): झारखंड का स्वास्थ्य विभाग स्कूली बच्चों के लिए एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रहा है.सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 12 तक के छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा.इस कार्यक्रम का नाम 'झारखंड विद्यालय स्वास्थ्य अभियान' रखा गया है.इसके तहत 21 लाख 95000 छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण होगा.
बच्चों को स्वस्थ रखना बेहद जरूरी
राज्य सरकार ने यह एक बड़ा अभियान शुरू करने का मन बनाया है. इसके लिए शिक्षा विभाग के साथ समन्वय करके अभियान को चलाना है. सरकारी यह मानती है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे और बच्चियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हो पता है. इस कारण वे आंख, कान, नाक और पोषण जैसी समस्याओं के शिकार होते हैं. झारखंड को स्वस्थ बनाए रखने के लिए इस पीढ़ी के बच्चों को स्वस्थ रखना बेहद जरूरी है. इसलिए यह कार्यक्रम बनाया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने मांगा साथ
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने संकल्प जारी करते हुए इस बड़े अभियान के लिए सभी का सहयोग मांगा है. इस कार्यक्रम की सफलता के लिए पुरस्कार राशि भी निर्धारित की गई है. प्रधानाध्यापक से लेकर स्वास्थ्य सहकर्मी तक को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी स्वास्थ्य विभाग के कर्मी अलग-अलग स्कूलों में जाकर स्कूल प्रबंधन से तालमेल बिठाकर इस अभियान को सफल बनाएंगे.
4+