धनबाद(DHANBAD): हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कैदी वार्ड में तैनात हवलदार की हत्या कर भागने वाला शाहिद अंसारी धनबाद का ही रहने वाला है. आज की घटना के बाद धनबाद एक बार फिर चर्चे में है. धनबाद के चासनाला उसके घर पर धनबाद पुलिस ने आज छापेमारी की ,लेकिन वह नहीं मिला.उसकी खोज में हजारीबाग से लेकर धनबाद तक की पुलिस सक्रिय हो गई है. शाहिद अंसारी की उम्र लगभग 44 साल के आसपास होगी. वह धनबाद के पाथरडीह का रहने वाला है. काम तो वह टायर पंक्चर बनाने का करता था ,लेकिन उसके बाद उसकी दरिंदगी उसे जेल पंहुचा दिया. जानकारी निकल कर आ रही है सुदामडीह स्कूल से घर लौट रही छात्रा के साथ जंगल में सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में वह जेल गया था.
2018 में जब वह जेल से बाहर आया तो पड़ोस में रहने वाली बुजुर्ग महिला से जेवर लूटने के क्रम में उसकी हत्या कर दी. दोनों मामलों में शाहिद अंसारी मुख्य आरोपी था. दुष्कर्म करने के बाद छात्रा की हत्या की कोशिश भी की थी. दरअसल, 15 अगस्त 2017 को पाथरडीह के एक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह मना कर अपनी सहेलियों के साथ घर लौट रही छात्रा को सुदामडीह के जंगल में ले जाकर शाहिद अंसारी ने दो नाबालिक लड़कों के साथ गैंगरेप किया था. साक्ष्य मिटाने के लिए छात्रा की हत्या करने की भी कोशिश की थी.
इस कांड में पीड़िता की दादी की शिकायत पर सुदामडीह थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. 15 जनवरी 2019 को इस मामले में शाहिद को 20 साल और उसके दोनों नाबालिक साथियों को 10 -10 साल कैद की सजा हुई थी. शाहिद ने पड़ोस में रहने वाले के साथ मिलकर तीन दिसंबर 2018 की शाम में चासनाला साउथ कॉलोनी के आवास में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी थी. चोरी के नियत से वह घर में घुसा था. पड़ोसी होने के कारण उसकी पहचान हो गई थी. उसके बाद उसने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. हजारीबाग में हवलदार चौहान हेंब्रम की हत्या के बाद फरार शाहिद अंसारी की तलाश में सोमवार की सुबह पाथरडीह थाना पुलिस ने शाहिद के चासनाला साउथ स्थित घर पर छापेमारी की. घर की चप्पे -चप्पे की तलाशी ली गई, लेकिन वह नहीं मिला.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+