Big UPDATE: विधायक जयराम महतो ने बोकारो विधायक के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर


धनबाद : बोकारो विवाद के बाद झारखंड के दो विधायक आमने-सामने हो गए हैं. सूचना मिली है कि डुमरी के विधायक जयराम महतो ने बोकारो सिटी थाने में मंगलवार को बोकारो के विधायक श्वेता सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. यह एफआईआर बोकारो सिटी थाने में दर्ज होने की सूचना है. बोकारो में 3 अप्रैल को हुए विवाद से जुड़ा यह एफआईआर बताया जा रहा है. जयराम महतो ने विधायक श्वेता सिंह सहित कुछ अन्य को नामजद किया है.
4+