रांची (RANCHI): चाईबासा जिले के सारंडा जंगल में गुरुवार सुबह नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. इस घटना में सीआईरपीएफ का जवान घायल हो गया है. जिन्हे एयरलिफ्ट कर रांची ले आया गया है. बता दें कि एयरपोर्ट से घायल जवान को रांची के राज अस्पताल में भर्ती कराया गया जाएगा. इसके लिए ग्रीन कोरिडोर बनाया गया है. वहीं घायल जवान की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सारंडा के जंगलो में सीआरपीएफ के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था. सुरक्षा बल के जवानों को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनल, अनमोल, अश्विन, पिंचु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन अपने दस्ते के साथ इलाके में सक्रिय है. इस सूचना के बाद बिना किसी देरी किए सुरक्षा बल के जवान चाईबासा के सारंडा के जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगलों में सर्च अभियान चला रहे थे. इसी बीच जराइकेला थाना क्षेत्र के कुलापाबुरू में यह घटना हुआ है. फिलहाल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची ले आया है. जहां उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है. वहीं जवान को एयरलिफ्ट कर रांची भेजने के बाद सुरक्षाबल के जवान वापस से जंगल में सर्च अभियान चला रहे है.
यहां ध्यान रहे कि लंबे समय से चाईबासा के बीहड़ जंगलो में सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे है. इस अभियान में सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जगुआर, झारखंड पुलिस के जवान शामिल है. कई बार सुरक्षा बल के जवानों को सर्च अभियान के दौरान सफलता भी मिली है.
4+