रांची - प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने एक बार फिर से कार्रवाई तेज कर दी है. ( ED will question superintendent of Birsa Munda central jail ) बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के सुपरिटेंडेंट हामिद अख्तर को समन भेजा है. इसके अलावा बरहरवा टोल प्लाजा मामले के जांच अधिकारी सरफुद्दीन खान को भी समन भेजा है. इन दोनों को 5 दिसंबर को ईडी के दफ्तर में पूछताछ के लिए आने को कहा गया है.
एक बार फिर से ED की करवाई तेज़
मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के ड्राइवर सूरज पंडित और चंदन को भी प्रवर्तन निदेशालय ने 6-7 दिसंबर को आने को कहा है. सूरज पंडित और चंदन यादव के माध्यम से पंकज मिश्रा रिम्स में रहते फोन पर बात किया करते थे. मालूम हो कि पंकज मिश्रा को इनसे आने वाले समय में परेशानी हो सकती है.
पंकज मिश्रा के ड्राइवर से होगी पूछताछ
इस प्रकार अब प्रवर्तन निदेशालय एक बार फिर से साहिबगंज जिले में अवैध खनन मामले में कार्यवाही आगे बढ़ा रहा है. इससे ईडी को आगे की जांच में सहूलियत होगी.
4+