रांची - गिरिडीह से भाजपा के सांसद रह चुके रविंद्र पांडे लगातार कांग्रेस के संपर्क में हैं.बुधवार की देर शाम रविंद्र पांडे एक बार फिर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे.यहां उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की.रविंद्र पांडे धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.
*कांग्रेस नेताओं से क्या बात हुई जानिए*
इस मुलाकात से पहले भी भाजपा के नेता रह चुके रविंद्र पांडे कांग्रेस के नेताओं से मिल चुके हैं. कांग्रेस भी उनकी मांग पर विचार कर रही है. सूत्रों के अनुसार इसी कारण से अभी तक धनबाद लोकसभा सीट पर उम्मीदवार तय नहीं किया गया है. गठबंधन के घटक दलों के बीच धनबाद लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में गई है. मालूम हो कि रांची और धनबाद लोकसभा सीट पर भाजपा के नेता रह चुके क्रमशः रामटहल चौधरी और रविंद्र पांडे चुनाव लड़ना चाहते हैं वैसे रविंद्र पांडे अभी औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं.जबकि रामटहल चौधरी ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सभी पहलुओं पर विचार करते हुए कांग्रेस आला कमान निर्णय लेगा.इसमें अभी समय लग सकता है रांची लोकसभा सीट से सुबोध का सहायक भी टिकट पाने की लाइन में लगे हुए हैं रामपाल चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद सुबोध का उत्साह है कि उम्मीदों पर तलवार लटक रही है.धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी चुनाव लड़ने की ख्वाहिश रख रहे हैं. ददई दुबे भी पूरी ताकत लगाए हुए हैं. वहीं कांग्रेस विधायक अनूप सिंह भी अपनी धर्मपत्नी के लिए प्रयासरत हैं.बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में रविंद्र पांडे पहुंचे.वहां उन्होंने पार्टी के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर से मुलाकात की. सूत्र बताते हैं कि दोनों नेताओं के बीच अच्छी बातचीत हुई है. गुलाम अहमद मीर इस मुद्दे पर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से भी चर्चा करेंगे.
4+