धनबाद(DHANBAD): बाघमारा कांड के मुख्य आरोपी कारू यादव को धनबाद पुलिस की टीम ने बिहार के जमुई से पकड़ लिया है. बुधवार को उसकी गिरफ्तारी की गई है. धनबाद पुलिस उसे लेकर देर रात धनबाद पहुंच गई है. धनबाद पुलिस ने बुधवार को कारू यादव के भाई वीरेंद्र यादव सहित सात लोगों को जेल भेजा था. ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बुधवार को कहा था कि मुख्य आरोपी कारू यादव बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उनके कहने के कुछ ही घंटे बाद जमुई से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की कई टीम कारू यादव की खोज में लगी हुई थी. इस कांड के अन्य आरोपियों की तलाश में भी छापेमारी कर रही थी.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+