दुर्गा पूजा में चोरों ने काटी चांदी, करोड़ों रूपए ले उड़े चोर


धनबाद(DHANBAD): पूजा में धनबाद के चोरों ने खूब चांदी काटी. मेला घूम कर आने के बाद घर वाले माथा पीटते रहे और पुलिस के पास दौड़ते रहे. जिले का फुलरीटंड हो, धनबाद शहर हो, नावाडीह हो, मैथन हो अथवा भौरा. सभी जगहों पर चोरों ने बंद घरों में हाथ साफ किया. सबसे बड़ी चोरी लगभग 25 लाख की बीसीसीएल के अधिकारी के घर हुई है. अधिकारी परिवार के साथ मेला देखने गए थे. एक अनुमान के अनुसार कुल एक करोड़ से भी अधिक संपत्ति की चोरी हुई है.
माता के गहने भी हुए चोरी
इतना ही नहीं, चोरों ने माता के गहने भी उड़ाए हैं. झरिया के ऐना दुर्गा पूजा पंडाल से गहने गायब होने की सूचना है. पुजारी ने इसकी सूचना झरिया थाना को दी है. मेला में बाइक लिफ्टारो ने भी हाथ साफ किए हैं. झरिया के बस्तकोला माइन्स रेस्क्यू स्टेशन से दो लोगों की बाइक चुरा लेने की सूचना है. मेमको मोड़ से भी बाइक की चोरी की गई है.
अधिकारी के घर से 25 लाख की चोरी
सबसे बड़ी चोरी सिनीडीह ऑफिसर कॉलोनी रहने वाले विजय कुमार के घर में की गई है. ताला की कुंडी तोड़कर अपराधियों ने नगद समेत 25 लाख के जेवरात पर हाथ साफ किए है. विजय कुमार बीसीसीएल के गोविंदपुर संख्या तीन के चीफ मैनेजर हैं. घटना के समय उनका परिवार घर पर नहीं था. वह सपरिवार दुर्गा पूजा मेला देखने गए थे. लौट कर आने के बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+