खूंटी(KHUNTI): झारखंड में लगातार सुरक्षा बलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता भी हाथ लग रही हैं. दरसअल खूंटी के तपकरा थाना क्षेत्र से एक नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खुंटी डीएसपी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टी भी की है.
बता दे कि खूंटी एसपी द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर तपकरा थाना क्षेत्र के गुटुहातू मोड़ के पास छापेमारी के दौरान एक पीएलएफआई नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जहां गिरफ्तार नक्सली के पास से जिंदा गोली और दो पर्चा बरामद किया गया है.
नेपाली ग्रुप का यह सदस्य
नक्सली के गिरफ्तारी के बाद एसपी अमन कुमार ने बताया कि यह गिरफ्तारी मिली गुप्त सूचना पर हुई. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सिरिल गुड़िया जेल में बंद नेपाली ग्रुप का विशाल कोंगाड़ी का सदस्य हैं. सिरिल गुड़िया द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिया जाने वाला था. जहां यह गुप्त सूचना मिलने पर क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में टीम गठन कर सर्च अभियान शुरु कर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार नक्सली बड़ी घटना को देने वाला था अंजाम
इस अभियान में शामिल तोरपा डीएसपी ने बताया कि लंबे समय से जेल में बंद नेपाली ग्रुप के सदस्य विशाल कोंगाड़ी के निर्देश पर क्षेत्र में अपराध की घटना को बाहर के नक्सली सदस्य अंजाम दे रहे थे. इसी निर्देश पर सिरीयी गुड़िया भी अपराधिक घटना को अंजाम देने वाला था लेकिन समय से पहले उसे पकड़ लिया गया है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद नेपाली ग्रुप के कई सदस्यों के बारे में भी अहम जानकारियां जुटाई गई हैं. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस को मिली नक्सलियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारी
डीएसपी ने बताया कि छापेमारी करने के दौरान भंडारटोली के एक व्यक्ति स्कूटी पर सवार होकर आ रहा था. तभी पुलिस को देखकर स्कुटी को यूटर्न ले कर वहां से भागने लगा. लेकिन प्रसाशन ने अपने सशस्त्र-बल के साथ उस व्यक्ति का पीछा कर उसे पकड़ लिया.गिरफ्तारी कर पूछताछ करने के बाद नक्सली ने अपना नाम सिरिल गुड़िया बताया जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो साथ ही उसके पास दो जिंदा गोली, पीएलएफआई का पर्चा, मोबाइल और कुछ रुपये भी बरामद किये गए हैं. साथ ही इस दौरान नक्सलियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी पुलिस ने इकट्ठा की हैं.
4+