गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल गिरिडीह के बागोदर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात सफेद रंग के डस्टर गाड़ी से 40 किलो गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है. साथ ही दो तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गांजा लोड डस्टर को जब्त कर थाना ले आई है.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी
मामले की जानकारी देते हुए एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर गांजा बिहार भेजा जा रहा है. जिसके बाद एसडीपीओ नौशाद आलम ने बागोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया. और डस्टर गाड़ी को बगोदर थाना इलाके के डोंडलो गांव में जब्त किया. शुरूआती पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि गांजा डुमरी से लोड कर बगोदर के रास्त बिहार भेजा जाना था. लेकिन बिहार के किस इलाके में गांजा की सप्लाई करनी थी. इसकी जानकारी पुलिस को अभी तक नहीं मिली है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. आपकों बता दें कि यह पहला मामला है जहां पुलिस ने इतने बड़े पैमाने पर गांजा की खेप बरामद की है.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार
4+