रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी, महिला के पास से 250 पैकेट ब्राउन शुगर बरामद


रांची(RANCHI): जिले के पुंदाग ओपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक महिला को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. महिला ब्राउन शुगर की बिक्री कर रही थी. बता दें कि एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला द्वारा ब्राउन शुगर की बिक्री की जा रही है. सूचना के आधार पर ही कार्रवाई की गई और महिला को गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार महिला की नाम सुचिता है और वह पुंदाग के चापूटोली की रहने वाली है.पुलिस को पकड़ी गई महिला के पास से 250 ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद की है. वहीं, ब्राउन शुगर की कीमत करीबन1.25 लाख रूपएलगायी जा रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
बता दें कि एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली थी कि पुंदाग इलाके में एक महिला बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर बेचने के लिए निकली है. जैसे ही एसएसपी को इस बात की जानकारी मिली उन्होंने हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनाई और महिला को पकड़ा. वहीं, पुलिस को महिला के पास से बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर मिला. पुलिस महिला से थाने में पूछताछ कर रही है कि उसे ब्राउन शुगर कहां से मिलता है ताकि इसके सरगना तक पहुंचाया जा सके.
4+