गिरिडीह(GIRIDIH): जिले में गौवंस तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कप्तान विशेष चौकसी बरतने का निर्देश सभी थाना पुलिस को दिया है. किसी भी कीमत पर गिरीडीह हो कर पशु तस्कर वाहन ना ले जाये इसे लेकर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसका असर भी देखने को मिल रहा है.रविवार को पुलिस अधीक्षक को एक सूचना मिली की ग्यारह पिकअप वैन में सौ से अधिक गोवंश लोड कर गिरीडीह के रास्ते धनबाद ले जाने की तैयारी है. सूचना के सत्यापन के बाद अहिल्यापुर थाना पुलिस को चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली.
अहिल्यापुर थाना की पुलिस ने गिरिडीह एसपी के निर्देश पर छापेमारी कर 11 पिकअप वैन में लोड लगभग एक सौ से अधिक गौ को जब्त किया है. साथ ही वाहनों के चालकों को धर दबोचने में कामयाबी मिली है. बताते चले की इन बहनों में गोवंशों को बड़े ही क्रूरता के साथ लोड किया गया था, कम जगह होने के कारण कई बछड़े और दुधारू गाय जख्मी हो गए. घायल पशु का इलाज पशु चिकित्सकों से कराया गया. जिसे जख्म बड़ा ना हो और सभी पशु सुरक्षित रहे.इलाज के बाद एसपी के निर्देश पर सभी गौवंश और बछड़ो को पचंबा गोपाल गौशाला पहुंचाया गया. बताया जाता है कि पशु तस्करों द्वारा इन गौ वंशो से लोड सभी पिकअप वैन बिहार के छपरा से धनबाद जा रहा था.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
4+